Home Science Lesson 01 | Class 12th | Unit I | Set 2 | 100 Objective Question With Answer | Bihar Board Examination | Lesson 1 grih vigyan class 12th
Home Science Lesson 01 | Class 12th | Unit I | Set 2 | 100 Objective Question With Answer | Bihar Board Examination | Lesson 1 grih vigyan class 12th
1. शरीर में रोगाणु प्रवेश पाते हैं –
(A) हवा एवं पानी द्वारा
(B) सिर के बाल
(C) शरीर के कोमल होने से
(D) इनमें से कोई नहीं
2. मच्छरों से कौन-सी बीमारी होती है ?
(A) डेंगू
(B) अलसर
(C) हैजा
(D) पेचिश
3. जन्म से कितने समय बाद माँ का दूध शिशु को पिलाना चाहिए ?
(A) दो घंटे बाद
(B) आठ घंटे बाद
(C) बारह घंटे बाद
(D) इनमें से कोई नहीं
4. ओ० आर० एस० घोल के अभाव में डायरिया पीड़ित बच्चों को क्या पिलाना चाहिए ?
(A) नमक का घोल
(B) दूध
(C) नमक तथा चीनी का घोल
(D) इनमें से कोई नहीं
5. अपंगता का कारण है –
(A) जन्मजात
(B) दुर्घटना
(C) बीमारी
(D) उपर्युक्त सभी
6. सामाजिक रूप से असमर्थ बालक होते है ?
(A) आवारा बालक
(B) बाल श्रमिक
(C) अपंग बालक
(D) कम सुनने वाला बालक
7. किस जीवाणु के संक्रमण से कुक्कुर खाँसी रोग होता है ?
(A) बैसीलस परट्यूसिस
(B) न्यूसोकोकस
(C) स्टैप्टोकोकस
(D).स्टेलेफाइलोका
8. सांकेतिक भाषा का प्रयोग होता है –
(A) अंधों के लिए
(B) असामाजिक बच्चों के लिए
(C) विकलांग बच्चों के लिए
(D) गुंगे तथा बहरे बच्चों के लिए
9, असहाय बच्चे कहे जाते हैं –
(A) मंदबुद्धि
(B) बहरा एवं गूंगा
(C) अंधा
(D) इनमें से सभी
10. कितने माह में बच्चा गलगलाना सीख लेता है ?
(A) तीन माह
(B) पाँच माह
(C) आठ माह
(D) दस माह
11. व्यक्ति की रोग तथा मृत्यु से लड़ने की क्षमता को कहते हैं –
(A) प्रतिकारक
(B) इनोकुलेशन
(C) रोग निरोधी क्षमता
(D) उपचार
12. निम्नलिखित में से कौन वायु द्वारा संवाहित रोग नहीं है ?
(A) खसरा
(B) इन्फ्लुएंजा
(C) निमोनिया
(D) अतिसार
13. उच्च तापमान तथा त्वचा पर लाल दाने किस रोग का लक्षण है ?
(A) तपेदिक
(B) टेटनस
(C) खसरा
(D) गलघोंट
14. अतिसार का प्रकोप ज्यादा कब होता है ?
(A) शीतकालीन में
(B) गर्मी तथा बरसात में
(C) वसंत ऋतु में
(D) इनमें से कोई नहीं
15. जनसंख्या शिक्षा का प्रमुख रूप से किससे संबंध है –
(A) परिवार नियोजन से
(B) छोटे परिवार से
(C) जनसंख्या की स्थिति से
(D) सभी परिवारों के लिए
16. कोटीने बैक्टीरियम डिपीथीरिए नामक जीवाणु से कौन रोग फैलता है ?
(A) खसरा
(B) गलाघोंटू
(C) हैजा
(D) पेचिस
17. अतिसार में क्या वर्जित करना चाहिए ?
(A) तले भोज्य पदार्थ
(B) नींबू पानी
(C) उबला पानी
(D) खिचड़ी
18. अति सूक्ष्म जीवों को निष्क्रिय किया जा सकता है —
(A) उबाल कर
(B) बर्फ जमाकर
(C) निर्जलीकरण द्वारा
(D) उपर्युक्त सभी के द्वारा
19. बैक्टीरिया पर्यावरण के कितने तापक्रम पर निष्क्रिय होता है ?
(A) 0°C
(B) 10°C
(C) 4°C
(D) 36°C
20: टायफॉयड एवं हैजा बीमारियाँ किसके संदूषण से होती हैं ?
(A) जल
(B) भोजन
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) दोनों में से कोई नहीं
21. ओ० आर० एस० पेय बनाने के लिए इसे किसके साथ मिलाना चाहिए ?
(A) दूध
(B) सूप
(C) जूस
(D) पानी
22. 12 से 18 वर्ष तक की आयु को कहते हैं –
(A) शैशवावस्था
(B) बाल्यावस्था
(C) किशोरावस्था
(D) प्रौढ़ावस्था
23. बच्चे की समाजीकरण की प्रक्रिया शुरू होती है-
(A) पाठशाला
(B) पड़ोस
(C) घर
(D) मित्र-समूह
24. समेकित बाल विकास सेवाओं का लक्ष्य है ?
(A) माता-पिता
(B) कर्मचारी
(C) बच्चे एवं महिलाएँ
(D) इनमें से कोई नहीं
25. बच्चों को किस रोग से बचाने के लिए विटामिन ‘A’ की खुराक दी जाती है ?
(A) रतौंधी
(B) पोलियो
(C) अतिसार
(D) इनमें से सभी
26 एड्स नामक रोग का मुख्य वाहक है—
(A) नशे के आदी व्यक्ति
(B) वेश्यावृति में संलिप्त व्यक्ति
(C) पेशेवर रक्तदाता
(D) इनमें से सभी
27. अतिसार किससे फैलता है ?
(A) विषाणु से
(B) जीवाणु से
(C) विवरियो कोमा से
(D) त्वचा से
28. निम्न में से कौन कीड़ा द्वारा संवाहित रोग है ?
(A) मलेरिया
(B) प्लेग
(C) कालाजार
(D) उपर्युक्त सभी
29. निम्न में से कौन जल तथा खाद्य पदार्थों द्वारा संवाहित रोग हैं ?
(A) तपेदिक
(B) खसरा
(C) हैजा
(D) डिप्थीरिया
30. शिशु सदन को किस नाम से बुलाते हैं ?
(A) स्कूल
(B) आँगनबाड़ी
(C) अस्पताल
(D) क्रैक
31. संक्रमण रोग से तात्पर्य है
(A) रोग का बार-बार होना
(B) रोग का लम्बे समय तक बने रहना
(C) एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को लगना
(D) इनमें से कोई नहीं
32. किस महीने में बच्चा बिना सहारे खडा हो सकता है ?
(A) 6 महीने में
(B) 7 महीने में
(C) 9 – 12 महीने में
(D) 12 महीने में
33. बच्चों को पोलियो और डी० पी० टी० का बुस्टर डोज किस आयु में दिया जाता है ?
(A) 2-4 माह
(B) 16-24 माह
(C) 0-3 माह
(D) 6-9 माह
34. कुकुर खाँसी से बचाव के लिए कौन-सा टीका लगाया जाता है ?
(A) बी०सी०जी०
(B) डी०पी०टी०
(C) पोलियो
(D) टिटनस
35. नवजात शिशु के जन्म के 48 घंटे के अंदर कौन-सा टीका लगता है ?
(A) डी०पी०टी०
(B) बी०सी०जी०
(C) पोलियो
(D) एम० एम० आर०
36. डी० पी० टी० का पहला टीका कब लगाया जाता है ?
(A) एक माह की आयु में
(B) दो माह की आयु में
(C) तीन माह की आयु में
(D) चार माह की आयु में
37. नमी के कारण होता है
(A) रक्ताल्पता में
(B) रिहाइड्रेशन में
(C) डिहाइड्रेशन में
(D) इनमें से कोई नहीं
38.बच्चों में विकलांगता के क्या कारण हैं ?
(A) वंशानुक्रम
(B) माता-पिता का अरुचिपूर्ण व्यवहार
(C) जन्म के समय चोट लगना
(D) उपर्युक्त सभी
39. बलबलाना प्रक्रिया है
(A) भाषा विकास का
(B) सामाजिक विकास का
(C) ‘A’ एवं ‘B’ दोनों का
(D) इनमें से कोई नहीं
40. निम्न में से कौन विशिष्ट बालकों का प्रकार नहीं हैं ?
(A) आर्थिक अक्षमता
(B) शारीरिक अक्षमता
(C) मानसिक अक्षमता
(D) सामाजिक अक्षमता
41. प्रसवोपरांत अवधि गंभीर है
(A) माता के लिए
(B) बच्चा के लिए
(C) दोनों के लिए
(D) दोनों के लिए नहीं
42. इनमें से कौन प्रसवोपरांत अवधि में माँ की प्रत्यक्ष देखभाल नहीं है ?
(A) स्तनपान
(B) व्यक्तिगत स्वच्छता
(C) विश्राम एवं निद्रा
(D) उत्तम पोषाहार
43. इनमें से कौन शुरू के कुछ दिनों में बच्चे की देखभाल के अंतर्गत आता है ?
(A) बच्चे को गर्म रखना
(B) गर्भनाल की देखभाल
(C) सिर्फ माँ का दूध देना
(D) उपर्युक्त सभी
44. एक नवजात के लिए 24 घंटे के अंदर दिया जाने वाला कौन-सा टीका नहीं है ?
(A) बी० सी० जी०
(B) ओ० पी० वी० (ओरल पोलियो वैक्सीन)
(C) डी० टी० पी० (डिप्थिरिया, टिटनस एवं परटयूसेस)
(D) हेपेटाइटस बी
45. अंडग्रंथि कहा जाता है—
(A) वृषण को
(B) शिश्न को
(C) शुक्राशय को
(D) अधिवृषण को
46. निजी स्वच्छता के अभाव में निम्न में से कौन सी बीमारी होती है ?
(A) डायरिया
(B) फाइलेरिया
(C) हृदय रोग
(D) मधुमेह
47. शौचालय निर्माण करने का सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्य क्या है ?
(A) लोगों को सुविधा प्रदान करना
(B) प्रतिष्ठा (स्टेटस) प्रदान करना
(C) मल-मूत्र से मानव संपर्क को रोकना
(D) इनमें से सभी
48. इनमें से कौन बीमारी वायु प्रदूषण से होता है ?
(A) मधुमेह
(B) अस्थमा
(C) टाइफाइड
(D) पीलिया
49. गोलकृमि (राउंडवर्म)रोग किसके कारण होता है ?
(A) मिट्टी
(B) फल
(C) सब्जी
(D) अनाज
50. गर्भावस्था का लक्षण है—
(A) प्रातः काल जी मिचलाना
(B) बार-बार मूत्र त्याग होना
(C) माहवारी का बंद होना
(D) इनमें से सभी
Comments